Friday, November 22

बीजिंग,चीन में बारिश के दौरान कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य लापता हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक चार मौतें मेंटौगौ में और दो फांगशान में हुई हैं। इसके अलावा चांगपिंग जिले में चार और हैडियन जिले में एक व्यक्ति की मौत हुयी है। जिन 27 लोगों के लापता होने की सूचना है उनमें मेंटौगौ में 13 चांगपिंग में 10 और फांगशान में चार लोग शामिल हैं।

तूफ़ान डोकसूरी के प्रभाव के बीच 29 जुलाई से शहर में लगातार भारी बारिश हो रही है, विशेष रूप से पश्चिमी, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

मंगलवार सुबह छह बजे तक बीजिंग में औसत वर्षा 257.9 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि शहरी क्षेत्र में औसत वर्षा 235.1 मिलीमीटर थी। मेंटौगौ और फैंगशान में औसत वर्षा क्रमशः 470.2 मिलीमीटर और 414.6 मिलीमीटर तक पहुंच गई। बारिश के कारण शहर भर के लगभग 127,000 निवासियों को दूसरी जगह ठहराया गया है।

Exit mobile version