बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री सैयामी खेर अभिनीत फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
आर बाल्की निर्देशित फिल्म ‘घूमर’ एक अपाहिज खिलाड़ी की विजयी कहानी बताती है, जो अभिषेक बच्चन द्वारा अभिनीत अपने कोच के मार्गदर्शन में एक क्रिकेटर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती है। फिल्म घूमर में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि लीड रोल में सैयामी खेर हैं। घूमर में अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक हादसे में अपना हाथ गंवाने वाली लड़की एक दिन देश का नाम रौशन करती हैं और उसकी मदद करते हैं, फिल्म में कोच बने अभिषेक बच्चन। वहीं सौयामी खेर क्रिकेटर के किरदार में नजर आ रही हैं। जिनके ईर्द-गिर्द पूरी कहानी दिखाई जा रही है। ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक बच्चन के डायलॉग से होती है जो नशे में धुत नजर आते हैं। वहीं सैयामी खेर जो अंगद बेदी से प्यार करती हैं,लेकिन उनके लिए क्रिकेट अपने प्यार से भी ज्यादा जरूरी है। सैयामी का इंडियन टीम के लिए सलेक्शन हो जाता है. लेकिन तभी उनकी जिंदगी में एक तूफान आता है और एक्सीडेंट में वह अपना एक हाथ खो बैठती हैं।
अभिषेक बच्चन ने फिल्म घूमर के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, “बाएं हाथ का खेल ‘घूमर’ का ट्रेलर रिलीज।” वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक की फिल्म घूमर का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि यहां है ट्रेलर जो दिल और दिमाग हिला देगा।फिल्म घूमर 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 11