Tuesday, December 3

राजस्थान पल्स न्यूज

 बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 , ने भारतीय बाजार में 350 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की पहल पसंद बनी हुई है, हालांकि वर्किंग डेज मे इसकी कमाई कम हो गई थी लेकिन वीकेंड तक आते आते कमाई की रफ्तार फिर से बढ़ गई।

फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। इससे पूर्व 14 अगस्त को पेड प्रिव्यू से स्त्री 2 ने 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आयाम बना रही है। इसके प्रदर्शन के 10 दिन पूरे हो गए हैं, रविवार के दिन स्त्री 2 ने शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है ओर 350 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वही इसका वर्ल्डवाइड रिकार्ड 500 करोड़ है।

स्त्री 2′ ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सलमान खान की पिछले साल रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ (339.16 करोड़) को पछाड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने आमिर खान की ‘पीके’ (340.8 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘संजू’ (342.57 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी शिकस्त दे दी है। बॉलीवुड के साथ-साथ ‘स्त्री 2’ ने कई साउथ फिल्मों को भी धूल चटा दी है। इनमें ‘जेलर’ (348.55 करोड़) और ‘लियो’ (341.04 करड़) शामिल हैं।  

Exit mobile version