अभिनेता राजकुमार राव ने बुधवार को उम्मीद जाहिर की कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 18 अगस्त को रिलीज होने वाली वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ दर्शकों को पसंद आयेगी।
वेब सीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में नवाब नगरी आये राव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ‘फर्स्ट्स’ की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नामक एक मनमौजी और अनिश्चित किस्म के कस्बे में रची गई है। यह सीरीज़ नब्बे के दशक के बॉलीवुड के लिए एक सम्मान है, जिसमें इस दशक के आकर्षण से दर्शकों को रूबरू कराया गया है।
उन्होने बताया “ इसमें आपको रोमांस, कॉमेडी, एक्शन, पल्प, रोमांच और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। ये एक ऐसी जेनर-ब्लैंडिंग सीरीज़ है जो आपने पहले कभी नहीं देखी है। यहां पुराने हिंदी और अंग्रेजी गाने, प्रेम पत्र, चुस्की (आइसक्रीम) और चार-कट आत्माराम है। राज और डीके की होनहार जोड़ी की पेशकश ‘गन्स एंड गुलाब्स’ में उनकी मूल कॉमेडी की छाप नज़र आती है।”
इसमे एक अंडरवर्ल्ड गिरोह का एक अनिच्छुक उत्तराधिकारी और हालात का मारा एक ईमानदार अधिकारी जैसे मुख्य किरदार देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कहानी में तीन ऐसे स्कूल के साथियों की तिकड़ी है जिनकी मासूमियत के साथ साथ दिल टूटने, विश्वासघात और अन्य अनुभवों को बड़ी ख़ूबसूरती से पेश किया गया है।