Sunday, November 24

मुंबई।

दक्षिण भारतीय निर्देशक नाग अश्विन की नई फिल्म कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन से ही दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी है। पूरी दुनिया में इस फिल्म को कल ही रिलीज किया गया है। मेघा स्टार इस फिल्म का बजट भी भारी भरकम बताया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रुपए की बारिश करवा दी है। लोग फिल्म को देखने के लिए सिनेमा घरों पर पहुंच रहे हैं। जानकारों के अनुसार इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सिने प्रेमियों ने एडवांस बुकिंग करवा ली थी। इस फिल्म में मेघा स्टार अमिताभ बच्चन, साउथ सुपर स्टार प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादूकोण, दिशा पाटनी सहित कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को दीवाना बना दिया है।

फिल्मकार एसएस राजामौली को आई बेहद पसंद …
नाग अश्विन निर्देशित, कल्कि 2898 एडी ख्यातिनाम फिल्म मेकर एसएस राजामौली को बेहद पसंद आई है।
राजामौली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की काल्पनिक दुनिया बनाने का तरीका उन्हें बहुत पसंद आया। इसने मुझे अपनी अविश्वसनीय सेटिंग के साथ अलग-अलग दुनिया में पहुंचा दिया।’डार्लिंग (प्रभास) ने अपनी टाइमिंग और सहजता से इसे बेहतरीन बना दिया।’अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका का शानदार सहयोग देखने को मिला। फिल्म के आखिरी 30 मिनट बिल्कुल एक नई दुनिया में ले गए। नागी और वैजयंती की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई।

फिल्मकार अनिल शर्मा ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ…
कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया है।दर्शकों को अमिताभ बच्चन का यह नया रोल काफी पसंद आ रहा है। ख्यातिनाम फिल्मकार अनिल शर्मा ने इस फिल्म में अमिताभ के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी। अनिल शर्मा ने लिखा, साल 2024 की ब्लॉकबस्टर के लिए प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण समेत कल्कि 2898 एडी की पूरी टीम को बधाई।अमिताभ बच्चन सर पसंद आये। कई सालों बाद उनका एक्शन और पावरफुल अवतार देखने को मिला है। उनके चाहने वाले दीवाने हो जाएंगे, जो कभी वे 80 के दशक में देखा करते थे। प्रभास के फैंस के लिए भी खुश हूं

Exit mobile version