Friday, November 22

निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब गदर मचा रही है। इस फिल्म के गाने ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर दर्शक सिनेमाघरों में झूमे जा रहे हैं। ‘गदर- एक प्रेम कथा’ में इन गानों की रचना संगीतकार उत्तम सिंह ने की थी और ‘गदर 2’ में इन्ही गानों को रीक्रिएट करके संगीतकार मिथुन ने पेश किया है। ’अमर उजाला’ ने जब उत्तम सिंह से यह जानने की कोशिश की, कि वह ‘गदर 2’ से क्यों नहीं जुड़े, तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उनसे किसी ने संपर्क ही नहीं किया!

बातचीत के दौरान संगीतकार उत्तम सिंह ने कहा, ‘गदर 2’ के लिए मुझे बोला ही नहीं गया। और, मेरी आदत नहीं है कि काम के लिए सामने से फोन करूं। साल 1962 में मेरी शुरुआत हुई थी और आज भी काम कर रहा हूं। आज भी मेरे गाने भगवान की कृपा से हिट हैं। ‘वारिस’, ‘पेंटर बाबू’ के गाने आज भी हिट हैं। ‘दिल तो पागल है’ को 27 साल हो गए, लेकिन लोग कहते हैं, आज भी सारे गाने बिल्कुल ताजा हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही रिकॉर्ड किया है। 60 साल के करियर में मैंने आज तक किसी को फोन नहीं किया कि आप मुझे काम दीजिए। मुझे काम मांगने आता ही नहीं है, ऊपर वाले ने सिखाया ही नहीं।’

संगीतकार उत्तम सिंह कहते हैं, ‘आज इन्होंने मुझे ‘गदर 2′ में नहीं लिया तो क्या फर्क पड़ गया मुझे?  बिना काम किए ही इस वक्त पूरी दुनिया मेरा नाम ले रही है। मैंने सुना है कि फिल्म में पूरा बैकग्राउंड म्यूजिक मेरा ही उपयोग किया है। फिल्म में मेरा बैकग्राउंड म्यूजिक, मेरे दो गाने उपयोग किए। कम से कम शिष्टाचार के नाते पूछ तो लेते, बैठकर बात करते कि हमारे गाने उपयोग में ला रहे हैं।’

संगीतकार उत्तम सिंह का मानना है कि शिष्टाचार के नाते एक बार निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा को उनसे बात करनी चाहिए थी। वह कहते हैं, ‘मुझे कोई पूछे न पूछे, कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे जितने भी गाने हैं, वह मेरे हैं। मैंने हर संगीतकार के साथ काम किया। नौशाद साहब के साथ 35 वर्षों तक काम किया। राम लक्ष्मण ने मेरे साथ 25 साल तक काम किया। आर डी बर्मन के साथ 25 साल वायलिन बजाया। देखिए, यह किस्मत की बात है कि फिल्म ‘गदर 2′ के सिर्फ दो ही गाने चल रहे हैं। आज भी लोग मुझे संदेश भेजते है कि क्या गाने चल रहे हैं? किसी ने बड़ी अच्छी बात कही कही कि आपने कुछ नहीं किया, लेकिन सब आपने ही किया।’

फिल्म ‘गदर 2’ में उत्तम सिंह के दो गानों ‘उड़ जा काले कावा’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ को संगीतकार मिथुन ने रीक्रिएट किया है।  उत्तम सिंह कहते हैं, ‘पहले के गानों का अपना असर तो रहता ही है। जैसे हम पुराने गाने सुनते हैं ‘प्यार किया तो डरना क्या’ अब इस गाने की रीपैकेजिंग आप जो मर्जी कर लो, यह गाना सुपरहिट है। ऐसे ही ‘गदर 2’ के गाने के साथ भी हुआ है। ये गाने ऐसे हैं, इनकी कैसी भी पैकेजिंग करके पेश करो, चल रहे हैं। मैं किसी को बुरा नहीं बोल रहा हूं। जो चीजें जेहन से उत्पन्न होती हैं, जो चीज दिमाग से बनती हैं, जो चीजें तपस्या से बनती हैं, जो चीजें नॉलेज से बनती हैं। वह कभी मरती नहीं है। आज देख लीजिए परिणाम आपके सामने है। अनिल शर्मा ने ‘गदर 2′ देखने के लिए बुलाया था, लेकिन समय नहीं मिला, अपने कुछ कामों में बिजी था, लेकिन देखने जाऊंगा।’

फिल्म ‘गदर- एक प्रेम कथा’ के गानों  के जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए उत्तम सिंह कहते हैं,  ‘ऊपर वाले की कृपा रही, फिल्म के सभी गाने अच्छे बने। जब मेरे पास ‘उड़ जा काले कावा’ के सुर आए, मैंने ऊपर देखा और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि तुमने मुझे दान दिया, तुमने मुझे सुर दिए। मैं कहता हूं कि कम काम करो, जो मर्जी करो, लेकिन चीज अपनी रखो, जिसमें आत्मा हो, संगीत का मूल्य हो। ‘गदर -एक प्रेम कथा’ को पहले फ्रेम से अंतिम फ्रेम तक सुन लीजिए। एक माला, एक हार लगेगा। एक ऐसा खूबसूरत हार, जिसके अंदर बहुत सारी खूबसूरत मोतियां हैं।’

Exit mobile version