Saturday, September 21

नई दिल्ली, राजस्थान पल्स न्यूज

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरज रिलीज हुई नाम है IC 814: द कंधार हाईजैक। इसमें खौफ के उन 8 दिनों की कहानी दिखाई गई है जब काठमांडू से दिल्ली जा रहे इस विमान को हाइजैक कर लिया गया था। इस सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर- द कैप्टंस स्टोरी’ से ली गई है।

लोगों ने क्यों जताई आपत्ति?
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस सीरीज की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। इसमें कथित तौर पर अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू नाम रखे गए। इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भेजा समन
1999 के कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें।

Exit mobile version