नई दिल्ली।
नीट यूजी की काउंसिलंग पर फिलहाल रोक नहीं लगेगी। उच्चतम न्यायालय ने इससे इनकार कर दिया है। गुरुवार को इस मामले को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने साफ कहा है कि आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा कैंसल होती है, तो ही काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी।
इससे पहले 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने यह अपील खारिज की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली नई याचिका पर भी सुनवाई हुई। यह अर्जी 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने लगाई थी। इस पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
याचिकाकर्ताओं ने परीक्षा में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग उठाई है। इसी बीच पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग उठाई गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, कलकत्ता और बॉम्बे हाईकोर्ट में नीट यूजी केस में दायर याचिकाओं को क्लब कर दिया है। अब इन पर सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की वेकेशन बेंच कर रही है