Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

राज्यपाल कलराज मिश्र आज बीकानेर में है। वे सुबह  नाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय गए। जहां पर दीक्षांत समारोह में भागीदारी निभाएंगे। इससे पूर्व राज्यपाल के बीकानेर पहुंचने पर नाल एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त  वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक  तेजस्विनी गौतम, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतीश के. गर्ग, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण कुमार, पूर्व कुलपति राजूवास प्रो. ए.के. गहलोत, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने उनकी अगवानी की। इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। राज्यपाल मिश्र पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के ‘अंगदान एवं प्रत्यारोपण संवाद और सम्मान समारोह’ में शिरकत करेंगे।

इतने प्रतिभागियों को मिलेगी डिग्रीयां
राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के सातवां दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जा रहा है।  दीक्षांत समारोह में कुल 538 बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. (स्नातक), डिग्री, 106 स्नातकोत्तर डिग्री और 21 विद्यावाचस्पति सहित कुल 665 डिग्रीयां एवं 27 मेडल प्रदान किए जाएगे। दीक्षांत समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।  

Exit mobile version