Friday, April 11

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों का समायोजन करेगा। इसके लिए उन शिक्षकों को इधर-उधर किया जा सकता है, जिनका वेतन किसी स्कूल में बनता है और वो काम कहीं ओर कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसके संकेत दिए है। उन्होंने इस तरह के शिक्षकों की जानकारी मंगवाकर उन पर कवायद शुरू की है। अधिकारियों से मिले फीडबेक के अनुसार प्रदेश में इस तरह के अतिरिक्त शिक्षक 36 से 37 हजार बताए जा रहे हैं। यह वो शिक्षक है जो स्कूल क्रमोन्नत होने और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन के बाद यह अतिरिक्त हो गए हैं।  इन शिक्षकों को स्कूलों में खाली पदों पर लगाया जाएगा।

नहीं हो रहा है नियमितिकरण

इन शिक्षकों की नियुक्त शाला दर्पण पर नहीं होने के कारण प्रोबेशन पूरा करने वाले शिक्षकों का नियमितिकरण नहीं हो रहा हैं और 9, 18, 27 वर्ष सेवा पूर्ण होने वाले एसीपी, एमएसीपी लाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उधर, शिक्षक संगठनों का मानना है कि समायोजन से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।  लंबे समय से अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की मांग उठ रही थी।

Exit mobile version