Saturday, November 23

दौसा, राजस्थान पल्स न्यूज।

बिजली का बकाया बिल नहीं भरना दौसा नगर परिषद को भारी पड़ा। विद्युत निगम ने भी सख्ती दिखाते हुए बिजली का कनेक्शन ही काट दिया। नगर परिषद सभापति के अनुसार नगर परिषद के पास पैसा ही नहीं है इसलिए बिजली का कनेक्शन काटा है, लेकिन उसके बाद भी परिषद में बिजली आती रही।

सभापति के अनुसार करीब 12 महीने से आचार संहिता का समय चल रहा था साथ ही इस बीच नगर परिषद में कोई काम कार्य नहीं हो पाया जिससे नगर परिषद को रेवेन्यू मिल सके।    

तीन करोड़ की बकाया  
मामले में सिटी एईएन रिंकेश मीणा ने कहा कि नगर परिषद के तमाम उपक्रमों को जोड़ दिया जाए तो 3 करोड़ रुपए नगर परिषद में बिजली विभाग की देनदारी है, जिसके लिए आश्वासन मिला है कि जल्द ही जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बकाया अदा कर दिया जाएगा। कनेक्शन काटने के बाद हम लोगों ने जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसडीएम मनीष जाटव से बात की जिसके बाद बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ा दिया गया।

Exit mobile version