Saturday, September 21

दौसा, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में गोतस्कर सक्रिय हो गए है। इसका ताजा मामला आज सामने आया है। जहां एक बोलेरे के ऊपर एंबुलेंस लिखकर उसके जरिए बेरहमी से गाय को ठूंसकर तस्करी की जा रही थी।  गोतस्कर पुलिस और लोगों ने इस गाड़ी की  घेराबंदी की तो, गो तस्कर एंबुलेंस को रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए। तलाशी ली तो बोलेरो की बीच की सीट पर गाय बंधी हुई थी। आगे की सीट पर देसी कट्‌टा और रस्सियां मिलीं। इस बोलेरो गाड़ी के आगे एंबुलेंस लिखा है। नंबर प्लेट भी है।

पीछे की नंबर प्लेट नहीं है। मामला दौसा जिले के लवाण थाना क्षेत्र का है।  लवाण थाना प्रभारी के अनुसार सोमवार रात को एंबुलेंस में गाय की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इस पर  पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो मटवास गांव में पुलिस और लोगों की घेराबंदी देख गौ-तस्कर बोलेरो कार छोड़कर फरार हो गए। असल में मटियास गांव के युवाओं को एंबुलेस गाय देखकर आशंका हुई थी, इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के आने के बाद घेराबंदी की गई, इसे देख मटवास गांव के पास आरोपी गाड़ी को सड़क पर ही छोड़कर भाग गए।गाड़ी पर एंबुलेंस लिखा था और नीली बत्ती लगाई हुई थी।  नंबर आरजे 05 यूए 4565 है। पीछे की नंबर प्लेट गायब थी। इसकी तलाशी ली तो देखो की गाय को जबरन बांध रखा था, गाय जिंदा थी। बोलेरो से रस्सियां, देसी कट्‌टा और छुरा भी मिला है।  युवाओं की मदद से पुलिस ने गाय को गोशाला पहुंचाया है।

Exit mobile version