Saturday, November 23

दौसा में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की हत्या हुई थी, जिसको हुए 30 घंटे से ऊपर का समय हो चुका है, लेकिन परिजनों ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। उनका कहना है कि पहले हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो, उसके बाद ही अंतिम संस्कार करेंगे।

राजस्थान के दौसा में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की हत्या के बाद उसके परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। निरंजन की हत्या को लगभग 30 घंटे से ऊपर समय बीत चका है। लेकिन निरंजन के परिजन अड़े हुए हैं कि जब तक परिजनों द्वारा दी गई FIR के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक निरंजन का अंतिम संस्कार नहीं होगा।

दरअसल, दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी थाने के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीण सैकड़ों की तादाद में थाने के गेट पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाएंगे। अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए मृतक के परिजन थाने के बाहर धरना देकर मांग पर अड़े हुए हैं ।

जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक धरना जारी रहेगा
हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा का शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय लोग दौसा ग्रामीण थाने के गेट पर धरना दिए बैठे हैं। उनकी मांग है कि हत्याकांड में शामिल जिन नामजद चार आरोपियों के नाम हत्या के मुकदमें में दर्ज कराए हैं, उनमें निरंजन हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सीताराम मीणा, पूरण मीणा, हरी मीणा, सिमला, उनकी मां सहित आधा दर्जन से ऊपर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारी की जाए। मृतक निरंजन के परिजनों के मुताबिक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी तक धरना जारी रहेगा।

परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस की विशेष टीम जगह-जगह दबिश दे रही हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक धरने से नहीं हटेंगे। भले ही हमें कितने भी दिन लग जाएं। जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी थाने से कुछ ही दूरी पर गंभीर घायल अवस्था की हालत में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना मिला था। परिजनों ने आरोप लगाया कि निरंजन को आरोपियों ने मारपीट करके पटक गये थे। थाने के समीप बदमाशों के वारदात को अंजाम देकर फरार होने के सवाल पर स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा के पिता का कहना है कि पूरे प्रकरण में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपी के अवैध मादक पदार्थ के कारोबार सहित अन्य अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त किया जाए। जब तक  पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे ।

Exit mobile version