Tuesday, December 3

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

बदमाशों और वाहन चोरों पर कोई नकेल नहीं है। आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। बाइक चोरी की वारदातें रोजाना हो रही है। अब बदमाश इतने बेखौफ है कि भीतरी परकोटा क्षेत्र में घुसकर बेधड़क होकर बाइक जला देते हैं। अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हुए है, इसमें एक बाइक जलाने का तो तीन बाइक चोरी के प्रकरण है।

पहला मामला : घर के आगे खड़ी बाइक पर पेट्रोल डाल जलाया

परिवादी आचार्य चौक, भैरूंजी मंदिर वाली गली निवासी गोपाल जोशी ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया के उनकी बाइक घर के आगे खड़ी थी, सात अक्टूबर को मध्य रात्री के बाद दो अज्ञात युवक आए और उनकी बाइक को जलाकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हंसराज हैड कांस्टेबल को सौंपी है। गौरतलब है कि घटना के बाद से आसापास के लोग सकते में है। शहर की तंग गली में इस तरह की वारदात को अंजाम देकर बदमाश युवक आसानी से निकल भी गए, अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है।

बाइक चोरी के तीन मामले आए सामने

दूसरा मामला :  सदर थाने में बाइक चोरी का दर्ज किया गया है। परिवादी चौपड़ा बाड़ी, गंगाशहर पुरानी लाइन निवासी संजय चौधरी पुत्र भीखाराम जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 4 अक्टूबर को अमरसिंहपुरा से उनकी बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

तीसरा मामला : सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मुरली मनोहर मैदान, भीनासर निवासी सुखलाल सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि पीबीएम परिसर के कैंसर अस्पताल के आगे से 8 अक्टूबर को कोई अज्ञात उनकी मोटरसाइकिल चुराकर ले गया।

चौथा मामला : नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी जगदीश पुत्र मघाराम ब्राह्मण, निवासी कृष्णा नगर, चाडी, फलोदी ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरइसाकिल 6 से 7 अक्टूबर के बीच में वार्ड 4 राठी खेडी, नोखा से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

Exit mobile version