बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें मारपीट, चोरी, धोखाधड़ी सहित प्रकरण सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है संक्षिप्त विवरण।
ट्रक से गिरा व्यक्ति, इलाज के दौरान मौत, मामला दर्ज
ट्रक से मलबा खाली करते समय गिरने पर एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में आचार्यों की घाटी, जोशी गली निवासी परिवादी गोपाल ब्राह्मण ने नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसका भाई ट्रक के मलबे पर बैठा था, नौरंगदेसर में ट्रक खाली करते समय चालक ने अचानक से ब्रेक लगाई, जिससे वह नीचे गिर गया। उसके चोटे आई, उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामल दर्ज किया है।
धोखाधड़ी से कंपनी की किश्ते हड़पी
ग्राहकों से किश्त की राशि वसूलने के बाद भी कंपनी में जमा नहीं कराने का एक मामले में सामने आया है। परिवादी रघुराजसिंह क्षेत्रीय प्रबंधक सैटिन क्रडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड कंपनी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है मांगीलाल, संदीप पुत्र रामचंद्र, सतनामिसंह पुत्र कर्नलसिंह ने ग्राहकों से वसूली की किश्तों की राशि 2 लाख 71 हजार 348 रुपए कपंनी में जमा नहीं काए और हड़प लिये।
घर में घुसकर की मारपीट
मारपीट का एक मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गीता देवी पत्नी मुकाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि सहीराम पुत्र केशुराम निवासी चिताणा ने 22 जुलाई को उनके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पलक झपकते ही बाइक पर हाथ साफ, नहीं थम रही वारदातें
बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर से लेकर गांवों तक बाइक चोरों की चांदी कट रही है। ताजे दो मामले सामने आए है।
पहला मामला : नया शहर थाने में बाइक चोरी एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बंगलानगर निवासी मनोज कुमार पुत्र भंवरलाल सोनी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के आगे से कोई अज्ञात 22 जुलाई को चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : बांगडसर निवासी परिवादी सलमान खान ने बज्जू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 22 जुलाई की रात को अपनी मेडिकल दुकान के आगे खड़ी की, लेकिन सुबह देखा तो उसे अज्ञात चुराकर ले गया।