Thursday, November 21

जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।

प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। चोरी, डकैती, लूटपाट की वारदातें लगातार सामने आ रही है। चोरी का ताजा मामला जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र का सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां के एक बजरी कारोबारी के यहां पर चोरों ने 15 लाख की चोरी की है। मामला शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर का है। जहां पर देर रात को चोरों ने एग्जॉस्ट फैन को हटाकर घर में घुसे गए। उस दौरान परिवार फर्स्ट फ्लोर पर सो रहा था और चोर ग्राउंड फ्लोर में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। परिवार को सुबह साढ़े पांच बजे चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

माता-पिता बाहर थे

वैशाली नगर थाना पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से मकान में चोरी की जानकारी मिली थी। इस दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंची।  वारदात के दौरान पीड़ित यज्ञ प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ फर्स्ट फ्लोर पर सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर उनके माता-पिता रहते हैं, लेकिन वे बाहर गए हुए थे। ग्राउंड फ्लोर के कमरों में करीब 4 अलमारी में रुपए और सोने-चांदी के जेवरात थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर करीब 15 लाख रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित के घर पर दो नौकरानी भी काम करती है, पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।

 डीवीआर ही ले गए

पीड़ित के अनुसार उनके घर पर सीसीटीवी लगी हुई थी लेकिन चोर इतने शातिर निकले की वह डीवीआर ही चोरी कर के ले गए। चोरों ने बड़ी सफाई  से मकान में तोड़फोड़ की, लेकिन घर में रह रहे सदस्यों को इसकी भनक भी नहीं लगी। आज सुबह सुबह जब साढे 5 बजे पानी चालू करने के लिए नीचे उतरे तो पता चला कि घर की सभी आलमारी टूटी हुई थी।

Exit mobile version