Thursday, December 12

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

चोर बेखौफ होकर अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस को धत्ता बताकर आए दिन घरों, प्रतिष्ठानों और अब तक मंदिरों तक को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है।

परिवादी रामपुरिया मोहल्ला निवासी रवीन्द्र कुमार रामपुरिया, अध्यक्ष पार्श्वचंद सुरि गच्छ संस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि गंगाशहर रोड पर, एसबीआई बैंक के सामने महावीर मार्ग पर स्थित जैन मंदिर श्री पार्श्वचन्द्र सुरि गच्छ संस्था से 19 अक्टूबर अल सुबह साढ़े नौ बजे कोई अज्ञात मंदिर का दान पात्र तोड़कर उसमें से रुपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version