Tuesday, September 24

डीडवाना , राजस्थान पल्स न्यूज।

जेके सीमेंट फैक्ट्री में हुई चोरी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। असल में इस मामले में अधिकारियों ने कैशियर के खिलाफ 12.50 लाख रुपए की चोरी का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस जब उसके मामा के घर पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन सरक गई। पुलिस को कैशियर के मामा के यहां पर 1 करोड़ 20 लाख रुपए मिले हैं। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही कैशियर ये रुपए रखकर गया था। मामला चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा का है। पैसे कुचामन-डीडवाना के मौलासर में शुक्रवार को मिले।

थानाधिकारी के अनुसार 31 जुलाई को मौलासर के रहने वाले शिवप्रसाद मोर ने एक शिकायत दी थी। बताया था कि कुछ लोग तीन-चार नंबरों से उसे कॉल कर बेटे अंकित मोर का पता पूछ रहे हैं। वो उसे उठवाने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान कुचामन के रहने वाले अंकित के मामा दौलतराज अग्रवाल भी मौजूद थे। थानाधिकारी ने शिकायत में दिए नंबरों की जांच की। दिए गए नंबर पर कॉल करने पर सामने आया कि वो जेके सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि शिवप्रसाद का बेटा कैशियर अंकित मोर कंपनी से लाखों रुपए और कुछ सोने-चांदी के सिक्के लेकर फरार है। लेकिन उस समय तक पुलिस में किसी तरह की शिकायत कंपनी ने नहीं की थी। इसके बाद 1 अगस्त को जेके सीमेन्ट फैक्ट्री के आकउंट मैनेजर विकास सरावगी ने इस संबंध में निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने 12 लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के सिक्के चोरी होने की शिकायत की थी। इसके बाद निंबाहेड़ा पुलिस ने कुचामन-डीडवाना के मौलासर थाना को सूचना दी।

मौलासर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने अंकित मोर के पिता से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अंकित दो दिन पहले अपने मामा दौलतराज के घर गया था।

ननिहाल में मिले नोटों के बंडल
पुलिस अंकित के मामा दौलतराज के घर पर जब पहुंची, उसने बताया कि अंकित दो पहले आया था और एक प्लास्टिक का कट्‌टा रखकर चला गया। लेकिन पुलिस ने उस कट्टे को खोला तो उसमें 500-500 रुपए के नोट के 240 बंडल मिले, जो कि कुल 1.20 करोड़ रुपए थे।

थानाधिकारी ने बताया रुपए को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी है। फरार अंकित मोर की तलाश की जा रही है। उसके पकड़ में आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि यह पैसे कहां से आए, इतने पैसे उसने कैसे चोरी किए या कंपनी प्रबंधन की ओर से तो कम राशि नहीं लिखवाई गई है।

जेके सीमेंट निंबाहेड़ा प्लांट के एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के अनुसार वो  किसी काम से बाहर थे। उन्हें आज ही इस बारे में पता चला है। अभी वो भी पूरी जानकारी ले रहे है।  

Exit mobile version