जयपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
प्रदेश में साइबर ठगी के मामले भी लगातार सामने आ रहे। लोगों की पसीने की कमाई पर इन ठगों की नजर है। अब ताजा मामला जयपुर में सामने आया है, जहां पर साइबर ठगों ने एक विधायक को शिकार बना लिया है। जानकारी के अनुसार जयपुर में विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है। विधायक के खाते से साइबर ठगों ने दो बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद विधायक मनोज कुमार अपने बैंक की पासबुक लेकर थाने पहुंचे। ज्योति नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
ज्योति नगर थाना पुलिस के अनुसार विधायक मनोज कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ साइबर ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। विधायक ने रिपोर्ट में बताया है कि 21 अगस्त को वो बैंक में अपनी पासबुक लेकर एंट्री करवाने गए थे। यहां पता चला कि 4 अगस्त और 20 अगस्त को उनके खाते से दो अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुए हैं। इस पर विधायक ने बैंक से इन ट्रांजैक्शन की जानकारी ली, जिस से पता चला कि यह पैसा उन के खाते से अन्य खातों में गया हैं। उधर, पुलिस ने विधायक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने विधायक के खाते की जांच शुरू कर दी हैं,जिस अकाउंट में पैसा गया है उस की भी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द इस पर कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि मनोज कुमार न्यांगली ने 2023 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से विधानसभा चुनाव जीता था। सादुलपुर सीट पर मनोज न्यांगली ने कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को हराया था। इसके बाद अप्रैल 2024 में मनोज कुमार न्यांगली सहित पार्टी के दो विधायक शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए थे।