Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला खाजूवाला क्षेत्र का सामने आया है। जहां के एक फर्नीचर व्यापारी से गंगानगर की एक युवती ने 10 लाख रुपए ठग लिये है। अब व्यापारी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी भैरू मोहल्ला खाजूवाला निवासी संदीप कुमार पुत्र महेन्द्र खाती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि गंगानगर में छोटी रामदेव कॉलोनी निवासी सीमा शेखावत ने उनके साथ दस लाख रुपए की ठगी की है। जानकारी के अनुसार फर्नीचर व्यवसायी संदीप कुमार(32 साल) चार फरवरी को प्लाइवुड की एक कंपनी के कार्यक्रम में श्रीगंगानगर गया था, जहां पर उसकी मुलाकात कंपनी में काम करने वाली एक युवती से हुई। दोनों में दोस्ती भी हुई। कई समय तक दोनों की फोन पर बातें होती रही।

एक दिन युवती ने संदीप से खाटूश्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए चलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद वो दोनों मंदिर गए वहां से दर्शन करने के बाद दो दिन में वापस लौटा। बताया जा रहा है कि मई माह में दोनों मनाली घूमने के लिए गए थे। युवक का आरोप है कि इस दौरान युवती ने उसको ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया। इससे वो बेहोश हो गया। युवती ने उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवती ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।

बदनामी के डर से संदीप ने उसके खाते में कई बार रुपए डलवा दिए। लेकिन युवती की मांग बढ़ती गई। इसके बाद मई में ही वो युवती के घर जाकर भी रुपए देकर आया। बताया जा रहा है कि इस तरह से युवती ने अब तक संदीप से 10 लाख रुपए ठग लिये थे। आरोप है कि युवती लगातार संदीप को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देती रही। आखिरकार 28 अगस्त को संदीप के परिजनों ने पुलिस की सहायता से युवती से छुटकारा पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version