बीकानेर, Rajasthan Pulse News
जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट के कई मामले दर्ज किए गए है। बीते २४ घंटे में पुलिस थानों में परिवादियों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पहला मामला : जान से मारने की धमकी का आरोप…
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में मातेश्वरी कॉलोनी निवासी परिवादिया विमला पत्नी राजेन्द्र जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि १६ जून को सुबह ९:३० बजे के करीब श्रवण यादव, उसकी पत्नी और पुत्री ने परिवादिया, उनके पति और पुत्री के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकियां दी।
दूसरा मामला : मारपीट कर जेब से नकदी रुपए छीनने का आरोप…
देशनोक थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में बरसिंहसर निवासी परिवादी हीरालाल पुत्र केरुराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सहीराम पुत्र रामजस जाट ने बरसिंहसर में प्रार्थी का रास्ता रोका और उसके मारपीट की। गाली-गलौच कर परिवादी की जेब में रखे १० हजार ८५७ रुपए छीन लिए।
तीसरा मामला : बज्जू निवासी परिवादी पूनमचंद बिश्नोई ने बज्जू थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मोडायत हाल चक बीजेएम, बज्जू खालासा निवासी राजाराम, रामनिवास पुत्र राजाराम बिश्नोई ने प्रार्थी के साथ मारपीट की।
चौथा मामला: देशनोक थाने में परिवादी वार्ड ११-बाडी बास, बरसिंहसर निवासी सहीराम पुत्र रामजस ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि हीरालाल, खींयाराम, केशुराम ने मिलकर परिवादी के साथ मारपीट और गाली-गलौच किया।