बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त मामले में वांछित चल रहे पांच आरोपियों को पूगल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से डोडा-पोस्त के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ की पुलिस प्रकरण की जांच में भी जुटी है। जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने टीम का गठन किया। था
थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सात अगस्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सात अगस्त को उक्त आरोपियों ने मादक पदार्थ डोडा-पोस्त सप्लायर से सम्पर्क कर एक क्विंटल डोडा पोस्त मंगवा था, लेकिन उस सप्लायर के पास 84 किलो 850 ग्राम डोडा पोस्त था। योजना के अनुसार सप्लायर जब आया तो आरोपियों ने मादक पदार्थ को अपनी ढाणी में उतरवा लिया और भुगतान देने से मना कर दिया।
इसकी सूचना जब छत्तरगढ़ थाने को मिली तो थानाधिकारी सदींप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीताराम पुत्र गोरधनराम गुर्जर की ढाणी पहुंचकर उसके कब्जे से 84 किलो 850 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर लिया। इसके बाद प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं जांच आठ अगस्त को धर्मेन्द्र सिंह को सौंपी गई। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने वांछित आरोपी नवल किशोर, सदीक खान, राहुल गुर्जर, रामप्रताप नायक, मनोज उर्फ चंदू गुर्जर को दस्तयाब किया गया, अनुसंधान के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनका पीसी रिमांड लिया गया है, इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।