Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

लाखों रुपए का फ्रॉड करने का एक मामला साइबर पुलिस ब्रांच में दर्ज कराया गया है। परिवादी डॉ. मोहित शर्मा पुत्र लोकेश निवासी जयपुर, हाल एसपी मेडिकल कॉलेज, बॉयज हॉस्टल, मेडिकल सर्किल, बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि फ्रोडर ने हार्वे नोर्मन कंपनी में बिडिंग कर मुनाफा कमाने का झाँसा दिया और परिवादी से 50,66,191 रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

ऐसे हुई साइबर ठगी
जानकारी के अनुसार आजकल शेयर मार्केट में मुनाफा का लालच देकर इस तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। बीकानेर में हुए इस फ्रॉड मामले मे भी परिवादी को एक ऐसे ही एक ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां पर शेयर मार्केट के टिप्स दिए जाते थे। इसमें जुड़ने के बाद ट्रेडिंग के लिए परिवादी से एक एप डाउनलोड कराया गया साथ ही निवेश के लिए राशि अलग-अलग खातों में जमा करवाई गई थी। परिवादी को मुनाफा उस एप में तो दिखाई देता था, लेकिन असल में परिवादी के हाथ में मुनाफे की राशि नहीं आई। परिवादी ने जब पैसा वापस निकालना चाहा तब उसे फ्रॉड होने के बारे में पता चला। इस दौरान एप से जुड़े लोग परिवादी को टाल-मटोल करते रहे।  

Exit mobile version