Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले के अलग-अलग थानों में बीती रात तक कई प्रकरण दर्ज किए गए है। इनमें मारपीट और धोखाधड़ी के इतने मामले सामने आए हैं।

धोखाधड़ी कर ढाई लाख हड़पे
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कोरियान मोहल्ला निवासी जावेद अख्तर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कोरियान मोहल्ला निवासी गौरीशंकर ने प्रार्थी के जीजा का गोल्ड लोन के लिए दिया गया सोना छुड़वाकर अपने पास रख लिया और धोखाधड़ी कर जीजा से 2 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिये।

प्लाट बेचकर 5 लाख हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
प्लाट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला जेएनवीसी में दर्ज किया गया है। परिवादी दयालाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि प्रेम सिंह राजपूत, मधु कंवर पत्नी प्रेम सिंह, निवासी कैलाशपुरी ने प्रार्थी को अपना प्लाट बेचकर इकरारनामा करवा लिया और बदले में 5 लाख रुपए लेकर कब्जा भी दे दिया। लेकिन कुछ समय बाद अन्य लोग प्लाट पर आ गए, जानकारी लेने पर पता चला कि उसी प्लाट को को किसी अन्य लोगों को बेचकर भी प्रेमसिंह ने रुपए हड़प लिये और परिवादी के साथ धोखाधड़ी की।

ऋण के नाम पर लाखों की ठगी
जयनारायण व्यास कॉलोनी में ऋण के नाम पर ठगी करने का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी तिलक नगर रोड निवासी सोफिन मांगलिया पुत्र मुनीर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सलमान पंवार और सबीर पंवार ने प्रार्थी को महिला समूह लोन के नाम पर झांसा देकर उससे 16,48,045 रुपए हड़प लिये। साथ ही प्रार्थी का एटीएम, क्रेडिट कार्ड ले लिया और उसको स्वाइप कर नकदी रुपए निकल लिए। रुपए का तकाजा करने पर रुपए नहीं दिए।

मारपीट कर 10 हजार रुपए छीनने का आरोप
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी मोहम्मद फलक इस्माइल ने नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि साहिल, हुसैन, ख्वाजा ने 16 अगस्त को प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ रास्ता रोककर शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर बेल्ट और डंडों से मारपीट की और 10 हजार रुपए व सोने की चेन छीनकर ले गए।

Exit mobile version