Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हुए है। इसमें अधिकांश प्रकरण मारपीट के ही सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।

एजेन्ट-कर्मचारी की मिली भगत, मृतक का क्लेम उठाया

एलआईसी क्लेम उठाने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी करणीलाल सोनी, निवासी व्यास कॉलोनी ने आरोप लगाया है कि गंगाशहर निवासी हरीराम कुम्हार, जो की एलआईसी के सागर रोड स्थित कार्यालय में कार्यरत है उसने और चंद्रशेखर पार्क के समीप, व्यास कॉलोनी में रहने वाले मनीष मोदी ने मिलकर (एलआईसी एजेन्ट ने एलआईसी कर्मचारी के साथ मिलकर) परिवादी के भाई की मौत का क्लेम उठा लिया।

कूटरचित दस्तावेजे से जमीन हड़पी

जमीन हड़पने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी ओमप्रकाश तेली, निवासी कुचेरा, नागौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि गोपालराम, निवासी गंगाशहर, चेतनराम, निवासी कोलायत, रामचंद्र निवासी सुजानेदसर, रणजीत सिंह निवासी बीकानेर, घनश्याम राणा, सालमराम कुटिया के पीछे, गंगाशहर, जसुदान, निवासी बज्जू, सेठाराम, निवासी बज्जू ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी की जमीन हड़प ली।

पति पर लगाया मारपीट करने का आरोप

महिला और बच्चों के साथ मारपीट करने का एक मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया सुशीला पत्नी मोडाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 24 जुलाई को पेमासर में मोडाराम, जेठाराम, राजूराम, आशराम, जीयाराम, राकेश ने परिवादिया के पति व उसके साथ उक्त साथियों ने ने एकराय होकर सुशीला व उसके बच्चों के साथ मारपीट की। इससे उन्हें गंभीर चोटे लगी है। मारपीट के दौरान महिला के सिर पर से सोने की रखडी व गले से सोने के पांच फूलड़े तोडक़र ले गए और जान से मारने की धमकी दी।

खेत में घुसकर पति से मारपीट, पत्नी और बच्चों का अपहरण करने का आरोप

महिला और बच्चों का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी मनीराम जाट, निवासी बम्बलू ने जामसर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 20 जून की दोपहर में हंसराज, करनाराम, मामराज, श्रवण, केसराराम और चार-पांच अन्य ने खेत में घुसकर प्रार्थी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। नकदी रुपए छीनकर ले गए, आरोप है कि प्रार्थी की पत्नी और बच्चों को अपहरण कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक पर मामला दर्ज

देशनोक थाने में एक ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी वार्ड एक निवासी मूलाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 23 जुलाई को मूलाराम और मुकेश बाइक  पर बीकानेर से देशनोक जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से चल रहे ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मुकेश की पीबीएम में उपचार के दौरान मौत हो गई और संजू पुत्र शेराराम घायल हो गया।

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी

जान से मारने की धमकी देने का एक मामला खाजूवाला में दर्ज किया गया है। परिवादी माल कॉलोनी निवासी सहीराम पुत्र उदाराम, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादियों का आरोप है कि कमलेश सारण पुत्र कृष्ण सारण ने गाली-गलोच किया और अपनी जेब से पिस्तौल निकाल कर दिखाई साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

सरकारी सम्पति की तोड़फोड़ करने का आरोप

सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने का एक मामला बज्जू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी धनसिंह राजूपत,( निवासी सूजासर हाल पीएसआई डाक्टर करणीसिंह लिफ्ट कैनाल, आरडी 961 के पास ) रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 7 से 10 जुलाई तक आरडी961 कोलायत लिफ्ट से अज्ञात आरोपियों ने तेल की चोरी की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

Exit mobile version