Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बर्तन चमकाने के नाम पर जेवरात पर किया हाथ साफ
कोतवाली थाने में ठगी एक मामला दर्ज किया गया है।  इस संबंध में गोस्वामी चौक निवासी परिवादी नमन गोस्वामी पुत्र ब्रजभूषण ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि तीन अगस्त को बर्तन आदि साफ करने के पाउडर बेचने के बहाने दो अनजान लोग उनके घर आए और परिवादी की माताजी कनकलता गोस्वामी को झांसे में लेकर उन्होंने गहने (सोने की चार चूड़ियां) जिनका वजन चार भरी से ज्यादा था उतरवा ली और गहने चमकाने के नाम पर कटोरे में डालने का झांसा दिया और चूड़ियां लेकर फरार हो गए।

आसपास देखने पर पता चला कि वो मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामपुरिया हवेली, गोस्वामी चौक के सामने से कुम्हारों के मोहल्लों की तरफ भाग गए।

धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी अमरसिंहपुरा निवासी शमशेर अली पुत्र मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि रमजान, पप्पू खान, कमला पत्नी पप्पू ने 2020 से 19 जून 2024 तक प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके 3 लाख 35 हजार रुपए छल पूर्वक हड़प कर लिए और प्रार्थी को फर्जी चैक देकर विश्वासघात किया।

बकाया रुपए मांगे तो की मारपीट, सोने की चेन छीनने का आरोप
बकाया पैसे मांगने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। परिवादी व्यास कॉलोनी निवासी अरविन्द चौधरी ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि 30 जुलाई को बीपीएस स्कूल के संचालक बंशी राजपुरोहित ने उसे जैन कॉलेज के मुख्य गेट के आगे बुलाया, आरोप है कि परिवादी ने जब उससे विज्ञापन कार्य का बकाया पैसा मांगा तो बंशी ने उसे गालिया निकाली, उसके साथ मारपीट की और गले में पहनी हुई सोने की चेन तोड ली, परिवादी को जाने से मारने की धमकी दी।

Exit mobile version