Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़।

बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें मारपीट सहित कई प्रकरण सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण।

प्रधानाचार्य को स्कूल में जाने से रोका, राजकार्य में बाधा पहुंचाई

राजकार्य में बाधा एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी बजरंग स्वामी पुत्र आशानंद, निवासी अनत्योदय नगर हाल प्राधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अमरपुरा, पूगल का आरोप है कि 23 जुलाई को सुबह 7:15 से 8:15 तक रामचंद्र, मूलाराम, खेमाराम, धुडाराम, आसुराम, सांवताराम, मगाराम, रणजीतिसंह, जीवरणराम, बसनाराम, सोहनलाल, बद्रीप्रसाद, द्वारका प्रसाद, रतनलाल, राजेश, बद्रीप्रसाद खत्री, राजेश पुत्र लालाराम, देबूराम, मेघसिंह, आसुसिंह और 50-60 अन्य लोग शामिल थे।

धोखाधड़ी कर 26 लाख की चपत लगाई

धोखाधड़ी से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामपुरा बस्ती, गली न-5 निवासी प्रवीण ओझा ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उन्होंने एसयूडीटी के जरिए ऑनलाइन बिजनस शुरू किया था, इस दौरान हिमांशु ने कपटपूर्ण षडयंत्र और धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपए ठग लिए।

शेयर के नाम से धोखाधड़ी, लाखों रुपए डपने का आरोप

धोखाधड़ी का एक मामला साइबर पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी अशोक विहार निवासी जगदीप सिंह पुत्र भंवरसिंह ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि मैसर्स जेडी इन्फ्रा इंजीनियरिंग से प्रार्थी को कॉल किया कि  वो प्रोपराइटर है और श्येयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम से धोखाधड़ी कर प्रार्थ से 4 लाख 82 हजार रुपए हडप लिए।

बाइक सवार युवको ने महिला के गले से सोने के जेवर छीने

राह चल रही महिला के गले से सोने के जेवर छीनने का एक मामला सामने आया है। परिवादी श्रीडूंगरगढ़ निवासी चंद्रा पत्नी पूनमचंद सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 22 जुलाई को तीन अज्ञात बाइक सवार उनके गले में पहले सोने के फुलड़े 5 सोने के 5 मोती लगे थे, जिसको छीनकर ले गए।

मारपीट कर चेन छीनने का आरोप

मारपीट कर नकदी और चेन छीनने का एक मामला सामने आया है। परिवादी खारडा निवासी देवराम गोदारा ने सेरूणा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि पूनरासर रोड पर 23 जुलाई को राकेश, मुकेश, मुखराम, और 10-12 अन्य ने एक राय होकर परिवादी से मारपीट कर चेन व 7500 रुपए छीन लिए और परिवादी की बोलेरो को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

मारपीट कर गाड़ी छीनकर ले गए

गाड़ी छीनने का एक मामला जसरासर थाने में दर्ज किया गया है। जसरासर निवासी बंशीलाल मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि नाहरसिंह मीणा, विजयपाल, दशरथ और सुभम ने 21 जुलाई को प्रार्थी की गाड़ी छीनकर ले गए।

घर में घुसकर चोरी करने का आरोप

चोरी का एक मामला खाजूवाला थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी 10 केडब्लूएम निवासी शैलुसिंह सन ऑफ बिलूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 1 से 6 जून तक में उसके सूसराल पक्ष के लोगों ने उसके घर में घुसकर चोरी की। परिवादी ने इस संबंध में दर्शन सिंह, वीरपाल सिंह, अमनजीत कौर, विक्रम गवारिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

प्लांट पर जबरन कब्जा करने का आरोप

प्लांट पर कब्जा करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी ढढ्‌ढों का चौक निवासी राजेन्द्र कुमार बुच्चा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 6 जुलाई को मूज मिला खान, निवासी खाजूवाला ने परिवादी के प्लाट पर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से ताला तोड़कर साफ-सफाई की

Exit mobile version