Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में कई तरह के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें मारपीट करने चेन छीनने, चोरी, युवक की हत्या का आरोप सहित कई मामले सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है इन प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण।

वाहन की टक्कर से बिजली पोल तोड़ा

बिजली पोल तोड़ने का एक मामला सामने आया है। परिवादी बीकेईएसएल में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत अरविन्द वर्मा ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई की रात करीब पौने नौ बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर दो में अज्ञात गाड़ी चालक ने तेज व लापरवाही गाड़ी चलाकर बिजली के खंभे को टक्कर मार दी, जिससे वो क्षतिग्रस्त हो गया। खंभा गिरने से बिजली लाइनें टूटकर नीचे गिर गई उस दौरान सप्लाई चालू थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

एक व्यक्ति की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में नापासर थाने में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी नौरंगदेसर निवासी पूनमचंद नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 20 जुलाई को रोही नोरंगदेसर में उसका भाई मृत अवस्था में पड़ा था, तो उसके पास बीयर की बोतले व खाली पव्वे और कचौड़ी भी पड़ी, साथ वहां पर मोटरसाइकिल के टायर के निशान भी थे। मृतक के शरीर पर चोटे आई थी। परिवादी ने पुलिस को बताया उन्हें आशंका है कि उनके भाई को किसी ने मार दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घर में घुसकर किया हाथ साफ

चोरी का एक मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सुदर्शना नगर निवासी वैभव चौधरी रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात साढ़े नौ बजे फड़ बाजार स्थित अपने रिश्तेदार के घर पर गए थे और जब रविवार रात को 10 बजे वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था, ताला टूटा हुआ था। अंदर गए तो अलमारी का लॉकर कटा हुआ था और कीमती सामान् और नगद अलमारी से गायब था। कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

मारपीट कर सोने की चेन छीनकर ले गए

मारपीट कर चेन छीनने का मामला सामने आया है। परिवादी लूणकरणनसर निवासी रामदयाल पुत्र रूधाराम ने कालू थाने में मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी का आरोप है कि 22 जुलाई को दोपहर दो बजे सहजरासर निवासी देवकिशन, जयनारायण, जयनारायण का पुत्र, शांतिदेवी पत्नी जयनरायण ने मिलकर कुल्हाडी और लाठी से परिवादी पर वार किया जिससे पैर में चौटें आई है। साथ ही दो तोला सोने की चेन छीन कर ले गए।

ट्रक की टक्कर से एक की मौत, पत्नी ने दर्ज कराया मामला

ट्रक चालक पर लापरवाही करने का एक मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रीको, खारा में मजदूरी का काम करने वाली बिहार मूल की ज्योति कुमारी पत्नी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को खारा में एक ट्रक आरजे 21 जीई-0434  के चालक ने लापरवाही और गफलत से ट्रक चलाकर  उसके पति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौत हो गई।

बाइक चोरी नहीं थम रही, दो मामले दर्ज

बाइक चोरों पर किसी तरह की नकेल नहीं है। इस कारण वो धड़ल्ले से अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। खाजूवाला और नोखा थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।

पहला मामला: कंवलीसर, नोखा निवासी जीतूसिंह राजपूत ने नोखा थाने में दर्ज कराया है कि 18 जुलाई को उनकी मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला : खाजूवाला निवासी रफीक खान ने खाजूवाला थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी मोटरसाइकिल जाट धर्मशाला सामने होटल घर बार के सामने खड़ी थी, जहां से दो अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गए।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवडि़ये घायल

कोलायत से कांवड़ में पवित्र जलकर भरकर बीकानेर की ओर से दो श्रद्धालुओं को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वो दोनों ही घायल हो गए हैं। इस संबंध में गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी राधेश्याम उर्फ शयाम लाल नायक, निवासी नत्थूसर गेट, हरिजन बस्ती। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वो और उसका दोस्त जगदीश 21 जुलाई को कोलायत कपिल सरोवर से कावड़ में जलभर कर ला रहे थे, इस दौरान सालासर टोल टैक्स से दो किमी पहले किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों ही घायल हो गए।

Exit mobile version