बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
बाज नहीं आ रहे बाइक चोर
शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी सुरेश कुमार वाल्मीकि ने पुलिस को बताया कि वह 31 जुलाई को अपने भानजे को कोठारी अस्पताल में दिखाने के लिए लाया था, अस्पताल के पश्चिम गेट के पास बाइक खड़ी की थी। लेकिन जब पौने तीन बजे वापस आया तो बाइक को कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
महिला डाक्टर का आरोप, धोखाधड़ी से मकान के तैयार कराए दस्तावेज
धोखाधड़ी का एक मामला बीछवाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया सार्दुल गंज निवासी डॉ. मंजू कच्छावा, (प्रोपराईटर कच्छावा अल्ट्रासारउंड एक्सरे एंड लैब ) ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादिया का आरोप है कि डॉ.सतीश कच्छावा, रिचा कच्छावा, राधेश्याम तंवर, डूंगरसिंह चौधरी ने एकराय होकर परिवादिया की कमाई से बने मकान को धोखाधड़ी कर डॉ.सतीश कच्छावा की अकेले की जायदाद होना बताकर कूटरचित जाली उपहार विलेख (गिफ्टडीड) बनाकर उप पंजीयक एव मुद्रांक को भी धोखा देकर रजिस्ट्री करवा ली।
घर में घुसकर किया सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ
चोरी का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मांगीलाल ब्राह्मण ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व 4530 रुपए नकदी निकाल कर ले गए और खेत से मोटर पंप की केबल भी चोरी कर ली।
भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा, मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी तोलियासर भैंरूजी मंदिर के पुजारी प्रदीप कुमार नाई ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि राजेन्द्र प्रसाद नाई के पौत्र व मनोज कमार का पुत्र निवासी डूंगरगढ़ ने ज्यौत करने के लिए घी रखने का चांदी का बर्तन 250 ग्राम वजन का मंदिर से चुराकर ले गए।
दवाई की दुकान में तोड़-फोड़
पूगल थाने में मारपीट, तोड़-फोड़ करने का एक मामला दर्ज किया गया है। संसारदेसर निवासी परिवादी अमित कमार नायक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अल्लाबसाया उर्फ छणखू खांन, प्रेमनाथ, रोशननाथ ने 2 अगस्त को 682 आरडी स्थित परिवादी की मेडिकल की दुकान पर आकर धक्का-मुक्की की नीचे गिरा दिया। गला दबाया व जाति सूचक गालिया निकाली, दुकान में तोड़फोड़ की और दवाइयां इधर-उधर फेंक दी।
टैक्टर से जान लेवा हमला करने का आरोप
मारपीट का एक मामला हदां थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी अर्जुनराम सांसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अशोक गिरी, दिनेश गिरी, मुकेश गिरी ने परिवादिया के घर में घुसकर जातिसूचक गालिया निकाली, मारपीट की और मोबाइल व रुपए छीन कर ले गए। साथ ही टैक्कर जानलेवा हमला किया, पिकअप को टक्कर मार कर घसीटते हुए ले गए, लाठियों से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया।