भरतपुर, राजस्थान पल्स न्यूज।
डीग जिले के जुरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इनके कब्जे से आठ मोबाइल और 11 फर्जी सिम बरामद की है। आरोपी महंगे सामान बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे। साथ ही फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से मदद मांगते और खातों से रुपए निकाल लेते थे।
थाना अधिकारी योगेंद्र सिंह अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सतपुड़ा की पुलिया के पास जंगल में कुछ लोग बैठे हैं। जो ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों की तलाशी ली तो, उनके पास 8 मोबाइल और 11 फर्जी सिम मिली। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कबूला
पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि जेजे कम्युनिकेशन के नाम से फर्जी आईडी बनाई हुई है। इसके माध्यम से वह लोगों को फर्जी मैसेज भेजते हैं। लोगों को महंगे आइटम बेचने का झांसा देते हैं। उन्होंने फर्जी आईडी पर किसी अनजान व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो लगाई हुई है।
इसके अलावा अनजान लोगों को मैसेज कर उनसे मदद मांगते हैं और झांसे में लेकर उनसे ठगी करते हैं। पुलिस ने इस मामले में शकील, असलम, राहुल, जुनैद को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पूछताछ जारी है।