Thursday, December 5

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

मारपीट का एक मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी ऊन मंडी के पीछे, इस्लाम नगर निवासी ईस्माइल खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि 19 अक्टूबर को रात साढे नौ से दस बजे के बीच में जावेद, मोहम्मद अली, मुस्ताक, समीर, सिकंदर, मुस्सा, लियाकत, शब्बीर, तनवीर, विवेक व अन्य पांच-सात लोग चाकू-तलवार, सरिया व डंडे लेकर परिवादी के घर में जबरन घुस गए और परिवादी के बेटे असगर, मुस्ताक, मेहबूब और रजाक को जान से मारने की नियत से चाकुओं से हमला कर दिया, इसमें असगर को चार जगह चाकू लगे है, वहीं मुस्ताक को दो जगह, मेहबूब और रजाक को हाथों पर चोट लगी है।  

Exit mobile version