बीकानेर, राजस्थान प्लस न्यूज।
ट्रांसपोर्ट कंपनी में चोरी कर नकदी और चांदी के सिक्के चुराने मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी हुसंगसर निवासी किशनाराम पुत्र लक्ष्मणराम ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 16 जुलाई को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में कृष्ण कुमार बिश्नाई, निवासी हुडको, व्यास कॉलोनी, भागवंती पत्नी कृष्ण कुमार, शुभम पुत्र कृष्ण कुमार ने एक राय होकर आये और परिवादी की कंपनी के ताले तोड़ दिए। सभी लोग ज़बरदस्ती अंदर घुस गए और लॉकर के ताले तोड़ कर उसमें रखे 10 ग्राम के 25 सिक्के, 30 ग्राम के 5 सिक्के, कुल 400 ग्राम चांदी के सिक्के व 20 हजार रुपए नकदी, जरुरी कागजात, वाऊचर सहित सामान, कार्यालय में उपयोग में आने वाले उपकरण भी ले गए।