Thursday, November 21

चूरू, राजस्थान पल्स न्यूज।

स्कूल के अध्यापक की रिटायरमेंट पार्टी में जाना बच्चों के लिए उस समय भारी पड़ गया, उनकी गाड़ी बीच रास्ते में पलट गई। इस हादसे में 29 बच्चों घायल होने के समाचार सामने आ रहे हैं, वहीं एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना आज दोपहर में चूरू के तारानगर क्षेत्र के मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास की बताई जा रही है। घायलों में तीन गंभीर है, जिन्हें हायर सेन्टर रेफर किया गया है।

तारानगर डीएसपी के अनुसार मेघसर के राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्रेड थर्ड टीचर भागूराम बुधवार को रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपने गांव धीरवास में रिटायरमेंट पर पार्टी रखी थी। उसमें शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों के साथ ही कई लोग मेघसर से धीरवास जा रहे थे। इसी दौरान मेघसर से धीरवास रोड पर नाथों की ढाणी के पास संतुलन बिगड़ने से बोलेरो कैंपर पलट गई।

घायलों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल लेकर गए।   गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने लीलकी निवासी कृष्णा मीणा (50) और मेघसर निवासी आदित्य (12) को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल 18 बच्चों को तारानगर के सरकारी अस्पताल और 7 को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को साहवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गंभीर घायल राहुल (15), मोनिका (10) और रौनक (11) को चूरू के सरकारी डीबी अस्पताल रेफर किया गया। इनमें से राहुल की हालत गंभीर होने पर यहां से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया। कैंपर में बच्चों और ग्रामीणों सहित 30 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हनुमान जयपाल, सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी सहित कई डॉक्टर अस्पताल पहुंचे।

 हादसे में घायल एक छात्र ने बताया कि पार्टी में शामिल होने के लिए गुरुजी ने   गांव में बुलाया था। इसके लिए उन्होंने कैंपर किराये पर करके दी थी। इसमें छात्रों और ग्रामीणों सहित 30 से ज्यादा लोग सवार थे। ड्राइवर गाड़ी तेज चला रहा था, जो धीरवास से मेघसर रोड पर नाथों की ढाणी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा।

Exit mobile version