Tuesday, December 3

चूरू। Rajasthan Pulse News

संभाग के सरदारशहर में मालसर फांटा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से 13 किलो 715 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। जब्त अवैध अफीम की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी अनिलकुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई भानीपुरा और डीएसटी ने की है। सरदारशहर की ओर से आए एक कंटेनर को मालसर फांटे के पास रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो कटेंनर में रखी 13 किलो 715 ग्राम अवैध अफीम मिली। पुलिस ने अवैध अफीम को जब्त की कार्रवाई करते हुए नए कानूनों के मुताबिक वीडियोग्राफी करवाई। डीएसपी माहेश्वरी ने वहां मीडिया को बताया है कि कंटेनर में अफीम को छिपाने के लिए चैसिस में विशेष जुगाड़ बना रखा था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सवाईसिंह उदयपुर का रहने वाला है। यह आरोपी पहले नगालैंड में 22 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार हो चुका है। यह तस्कर मादक पदार्थों की अन्तर्राज्यीय तस्करी करने के लिए विशेष पहचान रखता है। फिलहाल पुलिस ने नए कानून के तहत गिरफ्तार किए गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस की गई इस कार्रवाई में भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार, थाने के कांस्टेबल कुलदीपसिंह, अनिलकुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, मनीष, डीएसटी के उपनिरीक्षक वीरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल मोहरपाल, भीमसिंह, प्रमोद प्रजापत, अजय, धर्मेन्द्र व मुकेश शामिल रहे

Exit mobile version