Sunday, September 22

चूरु, राजस्थान पल्स न्यूज़

लाखों रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगने के बाद पुलिस महानिदेशक ने सरदारशहर सीओ को एपीओ कर दिया है। यह कार्रवाई हरियाणा से प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत पर हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएमओ से चूरू जिले के सरदारशहर क्षेत्र में सीओ अनिल माहेश्वरी के खिलाफ हरियाणा के लोगों ने की थी। रेवाड़ी क्षेत्र से किसी अमन जाट नाम के व्यक्ति की ओर से सीएमओ और चूरू एसपी को शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि 16 सितंबर की रात को हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र से किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 24-25 लोग 5-6 गाड़ियों के जरिए सरदारशहर होते हुए बीकानेर की तरफ जा रहे थे। रात्रि गश्त के दौरान सरदारशहर में वहां के सीओ अनिल माहेश्वरी ने गाड़ियों को रोककर पुछताछ के नाम पर थाने ले आए। आरोप है कि उन्हें छोड़ने की एवज में इस पुलिस अधिकारी ने लाखों रुपए ऐंठ लिए।

चूरू एसपी ने डीएसपी माहेश्वरी के खिलाफ मिली शिकायत के बाद मामले की जांच राजगढ़ डीएसपी प्रशांत किरण (आईपीएस अधिकारी) को सौंपी। बताया जा रहा है कि जांच में सामने आया कि पीड़ित पक्ष से पुलिस अधिकारी अनिल माहेश्वरी ने करीब छह से सात लाख रुपए की मांग की थी। आरोप यह भी है कि करीब 5 लाख रुपए ऑनलाइन और एक लाख रुपए नकद भुगतान भी हो गया था।

मामले की जांच करने वाले आईपीएस अफसर प्रशांत किरण को प्रारंभिक जांच में सरदारशहर सीओ की भूमिका संदिग्ध मिली। उन्होंने जांच रिपोर्ट चूरू एसपी के सामने पेश कर दी। जिसे पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक को भेज दिया गया। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने डीएसपी अनिल माहेश्वरी को एपीओ करने के आदेश जारी किए।

Exit mobile version