चुरू, राजस्थान पल्स न्यूज।
घूसखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कार्मिक रिश्वतखोरी करते पकड़े जा रहे हैं। चूरू में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पर सुजानगढ़ कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी चूरू इकाई की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक सुमेरसिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चूरू इकाई को परिवादिया की और से एक एक शिकायत इस आशय की थी। परिवादी के खिलाफ दर्ज मुकदमें में कार्रवाई नहीं करने और एफआर लगा देने की एवज में प्रार्थी से सहायक उपनिरीक्षक ने 20 हजार रुपए की मांग कर परेशान किया जा रहा था।
इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में एसीबी की चूरू उप अधीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद आज ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है। आरोपी सहायक उपनिरीक्षक ने शिकायत सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूले थे। पकड़े गए आरोपी से एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में पूछताछ की जा रही है।