Saturday, September 21

चित्तौड़गढ़, राजस्थान पल्स न्यूज़

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरखेडी में गम्भीरी नदी के किनारे तीन लोगों द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के मामले में निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेंजर वन विभाग व तहसीलदार निम्बाहेड़ा के समक्ष मोर का अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गम्भीरी डेम के चौकीदार आसिफ खान निवासी बडा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा ने थाने पर एक रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर बोरखेडी के पास ढावलिया के वहां नदी के पास दो तीन लड़के मछली निकालते समय पास ही खेत मे मोर के गिलोल से मारी जो घायल होकर मर गया। 

घटना के आरोपियों को शीध्र गिरफ्तार करने के लिए एएसपी परबत सिंह व डीएसपी बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों आकाश नाथ कालबेलिया पुत्र राजेन्द्र (25), पिंटू कालबेलिया पुत्र शम्भुलाल (20) व बबलू नाथ पुत्र सुरज नाथ कालबेलिया (24) को गिरफ्तार किया गया। 

राष्ट्रीय पक्षी मोर का मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर रेंजर वन विभाग,  तहसीलदार निम्बाहेडा की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार करवाया गया। गिरफ्तार शुदा तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया हैं। जिनसे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version