Friday, November 22

चित्तौड़गढ़, राजस्थान पल्स न्यूज

मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर मण्डल मंडफिया की और से तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। जलझूलनी एकादशी मेला 13 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं भव्य विशाल शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

कवि सम्मेलन में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार शिरकत करेंगे
13 सितंबर को दोपहर 12.15 बजे मेले का शुभारंभ होगा। दोपहर 2 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा रात्रि 9 बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मेला ग्राउंड के मीरा रंगमंच पर भव्य भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फेम तनमय बकरिया (बागा) एवं हिमांशु बवंडर सहित विभिन्न कविगण प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम रेफरल चिकित्सालय के पास बाईपास स्टेज पर होगा।

कई शहरों से आते है श्रद्धालु
इन तीन दिनों में भी पूरे राजस्थान से ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य स्टेट से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। सांवरा सेठ के दर्शन के लिए यहां लगातार भीड़ रहती है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कमी ना हो या तकलीफ ना हो, उसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है।

से पुष्प वर्षा एवं समापन पर भव्य आतिशबाजी
इसी प्रकार मेले के मुख्य दिवस 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे श्री सांवलिया सेठ की विशाल रथयात्रा मंदिर परिसर से रवाना होगी, जो सांवलिया सरोवर पर जाएंगे। भगवान को चांदी के रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण होगा। वहीं श्रद्धालु इस रथ को खींचेंगे।

भगवान को चांदी के रथ में विराजमान कर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की अलग-अलग झांकियां होगी, जो आकर्षण का केन्द्र बनेगी। रात 8 बजे शोभायात्रा के समापन पर भव्य आतिशबाजी होगी। रात्रि 9 बजे भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मेला ग्राउंड मीरा रंगमंच गोवर्धन रंगमंच पर होगा।

Exit mobile version