राजस्थान में चित्तौडगढ जिले के सबसे बड़े अफीम उत्पादक क्षेत्र निम्बाहेड़ा एवं बेंगूं में आज भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेताओं ने अफीम काश्तकारों के साथ डोडा चूरा के मामले में राज्य सरकार को और एनडीपीएस एक्ट की उप धाराओं को हटाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन दिये।
निम्बाहेड़ा में पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में तो बेंगू में जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ तथा भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठुलाल जाट के नेतृत्व में उपखंड अधिकारियों को इस आशय के ज्ञापन दिये गये। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार बीते चार सालों का डोडा चूरा नष्टीकरण के आदेश दे रही है जो गलत है क्योंकि चार साल का डोडा चूरा बरसात के कारण गल गया है तो किसान कहां से लाए? इसके अलावा पुलिस एवं नारकोटिक्स् विभाग पर अफीम काश्तकारों को एनडीपीएस एक्ट की उप धाराएं 8/29 और 8/27 में मामले दर्ज कर परेशान कर रही है। इसलिए ये धाराएं समाप्त की जाए।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 से 2022 तक कोरोना काल के कारण डोडा चूरा नष्टीकरण की कार्यवाही नहीं हो पाई और अब राज्य के आबकारी विभाग ने गत बार के बाद इस वर्ष फिर से नष्टीकरण के आदेश दिये हैं। लेकिन वास्तविक रूप में किसानों ने डोडा चूरा तस्करी में बेच दिया है वहीं बीते तीन वर्षों में पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग ने रिकार्ड अफीम एवं डोडा चूरा पकड़ पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर जिन काश्तकारों से उन्होंने नशा खरीदा उन किसानों को भी एजेंसियों ने एनडीपीएस एक्ट की उप धाराएं 8/29 और 8.27 में नामजद कर या तो पकड़ लिये हैं या वे फरार है जिनकी तलाश में एजेंसियां लगी हुई है। इन फरार और गिरफ्तार आरोपियों में तीन चौथाई आरोपी भारतीय जनता पार्टी के पंचायती प्रतिनिधि अथवा पार्टी पदाधिकारी है।
Trending
- आशापुरा मंदिर में हवन की पूर्णाहुति आज, चल रहा शतचंडी महायज्ञ अनुष्ठान
- वसुदेव कृष्ण धर्म सागर पंचाग का विमोचन राजगुरु स्वामी विशोकानंद महाराज ने किया
- कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास का निधन, शहर में फैली शोक की लहर
- प्रदेश में 56 प्रकार की दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त बालक-बालिकाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार रुपए…
- प्रदेश में सर्दी बढी, कई जिलों में आसमान से बरसी राहत की बूंदें, जाने क्या है मौसम अपडेट
- बीकानेर में इन क्षेत्रों में कल बिजली बंद रहेगी
- बिजली चोरी के मामले लोक अदालत में निपटाने का मौका, 22 को होगी आयोजित
- अनियमिताएं की मिली शिकायतें, डीजल पंप पर रसद विभाग की कार्रवाई
Friday, April 4