Friday, November 22

12 जुलाई, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध आय 11074 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 9478 करोड़ रुपये की तुलना में 16.8 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद आज जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि 30 जून को समाप्त इस तिमाही में उसका राजस्व 59381 करोड़ रुपये रहा जो जून 2022 को समाप्त तिमाही के 52758 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 12.6 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आय पिछले वर्ष के 25.90 रुपये से बढ़कर 30.26 रुपये पर पहुंच गयी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर नौ रुपये का लाभांश देने का प्रस्ताव किया है। लाभांश के लिए 20 जुलाई 2023 की शेयरधारिता को माना जायेगा और सात अगस्त को इसका भुगतान किया जायेगा। कंपनी के पास अभी 10.2 अरब डॉलर के आर्डर है। इस तिमाही में कंपनी ने कुल मिलाकर 523 कर्मचारियों की भर्ती की और कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 615318 हो गयी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने टीसीएस के तिमाही प्रदर्शन पर कहा “ नये वित्त वर्ष की शुरूआत बहुत ही संतोषजनक है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण सौदे किये गये हैं।” उन्होंने विश्वास जताया कि नयी प्रौद्योगिकी के बल पर उनकी कंपनी की सेवाओं की दीर्घकालिक मांग बनी रहेगी। कंपनी ने नयी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्षमता निर्माण पर पहले से ही निवेश शुरू कर दिया था ताकि नये अवसरों का लाभ उठाया जा सके।

Exit mobile version