Friday, April 11

नयी दिल्ली 30 जुलाई (वार्ता) आयकर आंकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने के अंतिम दिन करीब आने के साथ ही इसमें तेजी भी आने लगी है और आज शाम तक 6 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये थे।

आयकर विभाग ने एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी और कहा कि आज शाम 6.30 बजे तक छह करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किये गये जिसमें से 26.76 लाख आज दाखिल हुये है। आज तक दाखिल रिटर्न पिछले वर्ष 31 जुलाई तक दाखिल रिटर्न की तुलना में अधिक है।

उसने कहा कि शाम 6.30 बजे तक आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले पोर्टल पर 1.30 करोड़ से अधिक लॉगइन किया गया। आयकर विभाग कई बार कह चुका है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि में आगे नहीं बढ़ायी जायेगी।

Exit mobile version