Friday, November 22

रिलायंस JIO AirFiber की लॉन्चिंग 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन करने जा रही है। इसकी घोषणा मुकेश अम्बानी ने रिलायंस की AGM (एनुअल जनरल मीटिंग) में की। कंपनी प्रतिदिन 1,50,000 कनेक्शन दे सकती है। कंपनी का दावा है कि इससे जियो के नेटवर्क का विस्तार 200 मिलियन से अधिक यूजर्स तक हो जाएगा। रिलायंस का दावा है कि कंपनी के पास पहले से ही 10 मिलियन JioFiber ग्राहक हैं और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क 1.5 मिलियन किमी तक फैला हुआ है।

मुकेश अम्बानी ने बताया की जिओ एयर फाइबर जिओ के 5G नेटवर्क को उपयोग में लेकर सारे भारत में फाइबर केबल की जरुरत को कम करेगा।

क्या है JIO AirFiber?
AirFiber, 5G पर आधारित हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस है। जिसमे फाइबर इंटरनेट जैसी स्पीड बिना किसी तार के दी जा सकती है। जिओ की ववेबसाइट के अनुसार इसकी डिवाइस को सीधा बिजली से जोड़कर चलाया जा सकता है अलग से किसी कनेक्शन की जरुरत नहीं होगी। इसके उपयोग से यूजर अपना Wifi हॉटस्पॉट बना कर इसको काम में ले सकता है।

Exit mobile version