Friday, November 22

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया और ‘आरोग्यता’ एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया। ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के साथ योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह रेलवे ग्राउंड में आयोजित हुआ। इस दौरान योगसाधकों ने प्रोटोकॉल के हिसाब से सामूहिक योगाभ्यास किया। निर्धारित समय पर सुबह 7 बजे संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने प्रधानमंत्री के योग संदेश का पठन किया। इसके बाद सामूहिक योगाभ्यास शुरू हुआ।


योग प्रशिक्षक ने ओंकार के उच्चारण और प्रार्थना, शिथिलीकरण के अभ्यास खड़े होकर और बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास करवाया। प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग अधिकारी ने उदर और पीठ के बल बैठकर किए जाने वाले आसन करवाए। इस दौरान कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली और भ्रामरी प्राणायाम और शांभवी मुद्रा में ध्यान करवाया।
महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया को फिर से योग का महत्व और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया है। आज विश्व भर में करोड़ों लोग योगाभ्यास करते हुए आरोग्यता का संदेश दे रहे हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर उम्मेद सिंह रतनू ने आभार जताया।

इस दौरान शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद, ब्रह्म कुमारी से कमला बहन, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत, उपनिदेशक, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग आदि मौजूद रहे। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय और प्रवीर योग अकादमी ने एडवांस योग परफॉर्मेंस की प्रस्तुति दी। महिला अधिकारिता विभाग ने रंगोली सजाई गई।

Exit mobile version