Wednesday, April 16

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सड़क हादसे का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बिग्गा बास रामसरा निवासी भागीरथ पुत्र रामचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि एनएच 11 पर 10 अक्टूबर को रामसरा स्टैण्ड से पहले एक ट्रक(डम्पर) के चालक ने ट्रक को तेज गति और लापरवाही से चलाकर एक साइड खड़ी जीप को पीछे से टक्कर मारी जिसस जीप में सवार प्रार्थी की माता तुलछी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रार्थी के भाई मनोज, रामधन पुत्र पुरखाराम के शरीर पर गंभीर चौटे आई है।

Exit mobile version