Sunday, November 24

करणी माता जन्मोत्सव झांकी वाले दिन चैन स्नेचिंग की दर्जनों हुई थीं वारदातें

बीकानेर। देशनोक मेले में श्रद्धालु महिलाओं के गले से सोने की चैन आदि जेवरात चोरी करने वाली महिला को देशनोक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के जेवरात जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि गिरफ्तार की गई आरोपी महिला किरण देवी पत्नी विनोद बावरी हनुमानगढ़ की बिजली बस्ती की रहने वाली है। आरोपी महिला मंदिर परिसर में दर्शनार्थी महिलाओं का ध्यान भटका देती और मौका पाकर उनके गले में पहने सोने की चैन, लॉकेट, माला या देवताओं की मूर्तियां आदि जेवरात झपट्टा मारकर चोरी कर लेती है। देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत और उनकी टीम में शामिल एएसआई हनुमंतसिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र, महिला कांस्टेबल सुमन ने हजारों की भीड़ में से इस अज्ञात महिला की पहचान कर दस्तयाब किया। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है। आरोपी महिला से अन्य चोरी की वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

Exit mobile version