बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में आज अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर एक सेमीनार रखी गई। इसमें वक्ताओं ने भी सुझाव रखे। कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि समीवर्ती जिला होने के कारण, मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी सरीखे अपराधों की आशंका रहती है। मामले सामने भी आ रहे हैं। इन सब पर अंकुश लगाने के लिए आज जागरुकता सत्र रखा गया है।
इसमें पुलिस के साथ ही विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। आईजी ने कहा कि आने वाले समय में कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा। ताकि मानव तस्करी और बंधुओं मजदूरी सरीखी समस्याओं से निजात पाया जा सके। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी। भविष्य में ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने के पूरे प्रयास किए गए जाएंगे। इसको लेकर ही आज यह सेमीनार सभी को साथ लेकर की जा रही है।