बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
शहरवासियों के लिए नासूर से बन गए रेल फाटकों से अभी भी निजात मिलता नहीं दिख रहा है। कहने को तो सरकार ने रेलवे स्टेशन के काया पलट के लिए करोड़ों का बजट खर्च करने की घोषणा कर रखी है। लेकिन शहर को दो भागों में पाटती रेलवे लाइन पर बने फाटकों ने हर किसी को झकझोर रखा है। इस मुद्दे को लेकर आज शहर के जागरुक नागरिकों ने डीआरएम कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया।
प्रतीकात्मक रूप से रेल फाटकों का पुतला फूंका। गैर राजनैतिक जनसमूह के नाम से व्यापारी, कर्मचारी और आमजन इसमें शामिल हुए। इस दौरान वाई के शर्मा योगी ने कहा कि स्टेशन रोड पर स्थित मॉल की दुकानें अभी भी ख़ाली पड़ी हैं। शहर के प्रमुख सिनेमा हॉल बंद हो गए हैं। ऐसी स्थिति में स्टेशन पर सिनेमा व बाज़ार बनाना हास्यास्पद और जनता की कमाई का दुरुपयोग है।
शहर की प्रमुख समस्या दर्जनों बार बंद होने वाले रेलवे फाटक है जबकि सरकार रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के नाम पर सैंकड़ों करोड़ रुपये खर्च करना चाहती है। उन्होंने कहा कि रेल फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए आंदोलन में शहर के सामाजिक संगठनों , व्यापारिक संघों, ट्रेड यूनियनों, छात्र संगठनों और अन्य संस्थाओं से संपर्क कर आंदोलन तेज किया जाएगा। योगी के साथ सुरेश शर्मा,अनिल व्यास, सुरेश गहलोत,राजू मूलचंदानी,नलिन सारवाल, जगदीश गुल्लू, राज कुमार भाटिया,भवानी शंकर, विजय शंकर, राम अवतार, प्रेम गहलोत, अमित गहलोत, राजू संखला, अरुण सांखला,बजरंग बंजारा, दिनेश, दर्शन लाल, कमलेश मारू, सुरेश बंजारा, अमित गहलोत, खुशनूद अहमद सहित लोगों ने भाग लिया।