बीकानेर। Rajasthan Pulse News
मौसम ने शनिवार को पलटा खाया। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, हवा के साथ उमस भी बरकरार रही। दोपहर होते-होते बीकानेर के भीतरी परकोटे में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। देखते-देखते सड़के दरिया बन गई। लेकिन दूसरी ओर उसी समय बाहरी क्षेत्रों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई। मुख्य तौर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, अंसल कॉलोनी सहित आसपास के कई क्षेत्र बारिश को तरस गए। घटाएं छाई रही, लेकिन बरसी नहीं।
शहरी क्षेत्र में करीब एक घंटे जमकर पानी बरसा। गंगाशहर से लेकर भीतरी परकोटे तक की गलियां पानी से लबालब हो गई। भीषण गर्मी के बाद आई झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। लंबे इंतजार के बाद जमकर हुई बारिश का लोगों ने भी लुत्फ उठाया। वहीं बाजारों में कचौड़ी-पकौड़ी की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लग गया। घरों में लोग छतों पर चढ़ गए और बारिश में नहाने का लुत्फ उठाया।
यह दृश्य अंसल कॉलोनी का है, जहां पर शनिवार को बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं।