Saturday, November 23

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पानी के अवैध कनेक्शनों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत आज जलदाय विभाग की टीम ने कई स्थानों पर कनेक्शन काटे। सुबह लक्ष्मीनाथजी पंप हाउस और चौधरी कॉलोनी पंप हाउस से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर अवैध कनेक्शन आज काटे गए। इसमें वे उपभोक्ता भी शामिल है, जिनके बिल बकाया पड़े हैं।

इनके कनेक्शन काटकर इसकी रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी जाएगी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई भी हो सकती है। विभाग की टीम जब कनेक्शन काटने के लिए पहुंची तो एक बारगी हडकंप सा मच गया। जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार के निर्देश के बाद से ही यह कार्रवाई शुरू की गई है। मुख्य पाइप लाइन से कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही यह सुनिश्चत किया जाएगा कि भविष्य में वो कनेक्शन नहीं ले सके। गौरतलब है कि अब तक जलदाय विभाग सैकड़ो अवैध कनेक्शन काट चुका है। उनसे राजस्व की वसूली भी की गई है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अवैध कनेक्शन है। इस कारण विभाग को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Exit mobile version