Friday, April 11
– मृतकों में मां-बेटी शामिल

बीकानेर। Rajasthan Pulse News
बीकानेर के शोभासर में निर्माणाधीन फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आई बारिश के दौरान चल रहे काम के बीच दीवार ढह जाने से तीन जनों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाल कर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।

एडिशनल एसपी (शहर) दीपक शर्मा के अनुसार मृतकों की पहचान क्रेन चालक संजय पुत्र रामजस, श्रमिक टीना पत्नी दीवानसिंह और उसकी तीन वर्षीय बेटी मनीषा के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार शोभासर क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम किया जा रहा था। शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान भी काम जारी था। तेज हवाओं और बारिश की वजह से फैक्ट्री की दीवार ढह गई और टीन शेड भी उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान बारिश से बचने के लिए दीवार की ओट लिए खड़े तीनों श्रमिक चपेट में आ गए और मलबे में दब गए।

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी (शहर) दीपक शर्मा और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गईं थी।

Exit mobile version